ऋषभदेव,खेरवाड़ा समेत जिले में 98 आधार व 75 बाल आधार नामांकन केंद्र खोला जाना प्रस्तावित, आवेदन 21 अप्रैल तक
उदयपुर,डीपी न्यूज़ । जिले में आधार नामांकन और बाल आधार केंद्र स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। उक्त केंद्र पर आधार नामांकन एवं अध्ययन का कार्य करने के लिए रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेंसी राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा एक ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार कार्य के लिए आईडी और क्रेडेंशियल जारी कराया जाना प्रस्तावित है। जिला स्तरीय आधार समिति की सदस्य सचिव और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की संयुक्त निदेशक पूजा साहू द्वारा जारी आदेशानुसार इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 21 अप्रैल तक एसएसओ आईडी के माध्यम से राज आधार मॉड्यूल में निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिले में पंचायत समिति और नगरीय क्षेत्रों के 98 स्थानों पर नए आधार नामांकन केंद्र और 75 स्थानों पर सीईएलसी केंद्र प्रस्तावित हैं। इनमें खेरवाड़ा, कुराबड़ बड़गांव, गिर्वा, भींडर, कानोड़, कोटड़ा, झाड़ोल, फलासिया, मावली, नयागांव, ऋषभदेव, वल्लभनगर, गोगुन्दा, सायरा और उदयपुर शहर शामिल हैं। खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र में तहसील कार्यालय, करनाठवा, खांडी ओबरी, कानपुर और बरोठी ब्राह्मण में केंद्र प्रस्तावित हैं। नयागांव में तहसील कार्यालय, छाणी, डेरी, करावाड़ा और सरेरा में आवेदन लिए जाएंगे। ऋषभदेव उपखंड क्षेत्र में ऋषभदेव तहसील, घोड़ी, किकावत, पीपली-बी, भूधर और पीपली-ए में केंद्र खोले जाएंगे। बाल आधार नामांकन केंद्रों के लिए खेरवाड़ा में बावलवाड़ा, भानदा, ढीकवास और सुलई में, नयागांव में जायरा, डबायचा और थाणा में, ऋषभदेव में निचला मांडवा, ढेलाना और मसारों की ओबरी में आवेदन मांगे गए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार नामांकन और अपडेट कार्य के लिए आईडी और क्रेडेंशियल दिए जाएंगे। इसके बाद उन्हें 50 हजार रुपए की पेनाल्टी सिक्योरिटी राशि राजकॉम्प, जयपुर के बैंक खाते में जमा करनी होगी। इसके अतिरिक्त विभाग से राजकीय आधार या टैबलेट किट मिलती है, तो उसकी निर्धारित सिक्योरिटी राशि भी जमा करनी होगी।
