छोटे विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ा झटका देने की तैयारी : अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम का प्रस्ताव- 50 यूनिट तक बिजली खर्च वालों के रेट 25% बढ़ेंगे

अजमेर व जोधपुर विद्युत वितरण निगम (डिस्कॉम) ने बिजली महंगी करने की तैयारी कर ली है। डिस्कॉम्स ने बिजली की टैरिफ रिवाइज करने के लिए राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (आरईआरसी) में याचिका लगाई है। यह पास होती है तो डिस्कॉम बिल में एक रु. प्रति यूनिट के हिसाब से विनियामक अधिभार भी वसूलेगा याचिका या प्रस्ताव के अनुसार 50 यूनिट तक उपभोग करने वाले छोटे व गरीब उपभोक्ताओं पर सबसे ज्यादा भार डाला जाएगा। इनका बिजली रेट 25 फीसदी तक बढ़ाने का प्रस्ताव है। वर्तमान में 50 यूनिट तक उपभोग वालों का 4.75 रुपए प्रति यूनिट का रेट है, जो नया प्रस्ताव पास होने पर 6 रुपए प्रति यूनिट हो जाएगा। हालांकि, अधिकांश दूसरी श्रेणियों में टैरिफ कम करने का प्रस्ताव है, लेकिन इन पर भी स्थायी शुल्क व दूसरे शुल्क बढ़ेंगे। आयोग जनसुनवाई के बाद टैरिफ याचिका पर फैसला देगा। डिस्कॉम के चीफ इंजीनियर एसके राजपूत की दलील है कि याचिका में सभी श्रेणियों में विद्युत शुल्क कम करने का प्रस्ताव रखा है। राज्य के इतिहास में यह पहली बार है। अतिरिक्त विनियामक अधिभार लगाने के बाद भी उपभोक्ता के बिलों पर न्यूनतम असर पडेगा। भविष्य में बहुत सरल टैरिफ होगी।

पानी भी 4 गुना महंगा… भार सरकार उठाएगी

जलदाय विभाग ने जयपुर सहित अन्य शहरों व कस्बों में सप्लाई हो रहे पानी की टैरिफ में चार गुना तक बढ़ोतरी की है। हालांकि इसका भार राज्य सरकार उठाएगी। इससे सरकार पर सालाना 2100 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। वित्त विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है। विभाग ने पानी की टैरिफ केवल पेयजल प्रोजेक्ट व स्कीम का लोन लेने के लिए बढ़ाई है, ताकि विभाग का खाता मजबूत हो तथा वित्तीय संस्थान आसानी से लोन दे सके। अतिरिक्त मुख्य सचिव भास्कर ए. सावंत ने अधिसूचना जारी कर दी है। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बताया कि 2017 से लागू पानी की दरों में वृद्धि नहीं की गई है, जबकि लागत करीब चार से पांच गुणा बढ़ चुकी है।

10 किलोवाट से ज्यादा लोड वालों के लिए… सुबह-शाम बिजली महंगी पड़ेगी, दोपहर को सस्ती

डिस्कॉम ने 10 किलोवॉट से ज्यादा लोड वाले उपभोक्ताओं पर टाइम ऑफ डे (टीओडी) टैरिफ लगाना प्रस्तावित किया है। इसके अनुसार सुबह 6 से 8 बजे तक बिजली उपभोग पर 5 प्रतिशत और शाम 6 से रात 10 बजे तक बिजली उपभोग पर 10 प्रतिशत ज्यादा शुल्क देना होगा। हालांकि, दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक खर्च की गई बिजली पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी। टीओडी का सबसे ज्यादा नुकसान घरेलू उपभोक्ताओं को होगा और फायदा अघरेलू श्रेणी को मिलेगा।

1
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!