ऋषभदेव थाना पुलिस की कार्यवाही : नेशनल हाईवे 48 पर चाकू लहराते एक बदमाश गिरफ्तार;चाकू लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा था
ऋषभदेव,डीपी न्यूज़ नेटवर्क । ऋषभदेव थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जो नेशनल हाईवे 48 पर कानूवाड़ा ओवरब्रिज के समीप सर्विस रोड पर बाइक पर घूमते हुए हवा में चाकू लहरा कर लोगो को डरा धमका रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था । सूचना पर ईश्वरचंद मीणा सहायक उपनिरीक्षक मय जाब्ता मौके पर पहुंचा और घेरा बनाकर युवक को गिरफ्तार किया ।
थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि मालपुर डूंगरपुर निवासी सुनील पिता थानेश्वर कटारा धारदार चाकू हवा में लहराता हुआ लोगो को डरा धमका कर जान से मारने की धमकी दे रहा था । सहायक उपनिरीक्षक मय जाब्ता मौके पर पहुंचा तो अचानक पुलिस को देखकर युवक चाकू छुपाने लगा । जिस पर घेरा बनाकर युवक से चाकू बरामद कर पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम सुनील कटारा बताया । आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर धारदार चाकू और बाइक जब्त की ।
