उदयपुर में चाय पीते युवक पर हमला, देर रात्रि हमलावरों ने चाकू से हमला कर किया घायल

उदयपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के मल्लातलाई इलाके में बीती रात हमलावरों ने एक युवक पर चाकू से वार कर दिया। युवक बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आसपास लोगों की मदद से तुरंत एमबी हॉस्पिटल भर्ती कराया गया। सूचना पर अंबामाता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश में जुट गई।
पुलिस के अनुसार बीती रात करीब 11 बजे 20 वर्षीय युवक फैजान और अमान दोनों मल्लातलाई चौराहा पर चाय पी रहे थे। तभी वहां बाइक पर दो से तीन युवक आए और दोनों पर हमला कर दिया। इसमें फैजाने के सीने पर चाकू मारा गया। जिससे वह घायल होकर वहीं गिर गया। हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए। इधर, पीड़ित के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की है।
घायल युवक फैजान ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते हमला किया है। एक माह पहले भी मैं बाहर खाना खाने गया था। उस वक्त मुझ पर हमले का प्रयास किया गया। तब मुश्किल से वहां से बचकर भागा था। बीती रात को मैं और मेरा साथी दोनों मल्लातलाई चौराहा पर चाय पी रहे थे। चाय पीकर हमने जैसे ही बाइक घुमाई, तभी हमलावरों ने मेरे सामने खुद की बाइक लगाकर रास्ता रोक दिया।
इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। मुझे जमीन पर पड़ा छोड़कर हमलावर फरार हो गए। घायल युवक के पिता आरिफ का कहना है कि पुलिस इस मामले में जल्द से आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दे।