मावली,डीपी न्यूज,ओमप्रकाश सोनी । उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढूंढिया में आई केयर और ऑप्टिकल बेडवास उदयपुर द्वारा एक दिवसीय आंखों की जांच शिविर संपन्न हुआ । जिसमें करीब 100 ग्रामीणों ने आंखों की जांच करवाई जिसमें से 32 विशेष रोगियों को उदयपुर के लिए भी भेजा जाएगा। इस दौरान डॉक्टर भीम सिंह सिसोदिया, हीरा लाल गाडरी, उमेश मेघवाल, समाज सेवी युवा संदीप चौबीसा, भेरू लाल सुखवाल उपस्थित रहे।