विद्यालय में सरस्वती की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित

डीपी न्यूज़,मावली,ओमप्रकाश सोनी । उपखंड क्षेत्र के खेमली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत्ति के अवसर पर भामाशाह श्रीमती विमला जोशी (व्याख्याता) पत्नी प्रकाश पालीवाल के सौजन्य से स्थानीय विद्यालय में मां सरस्वती जी के नव निर्मित मंदिर एवं मूर्ति का सनातन विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ ।
साथ ही भामाशाहों के सहयोग से निर्मित विद्यालय के मुख्य द्वार का उद्घाटन कार्यक्रम भामाशाह एवं पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती सूरज माहेश्वरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान श्रीमती अनामिका चौधरी ने की।
इस दौरान पुष्कर लाल लोहार, हेमंत दाधीच, रवि सालवी, देवीलाल डांगी, पूर्व सरपंच मांगीलाल डांगी, केशव राम विजयवर्गीय यशवंत पालीवाल, विजय विप्लव,महावीर प्रसाद जैन,गोविन्द लाल सुथार सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।