ऋषभदेव पुलिस ने हत्या में मामले में इनामी वांछित आरोपी की किया गिरफ्तार

Oplus_131072
ऋषभदेव,डीपी न्यूज़,शुभम जैन । सवा दो साल से लापता महिला की हत्या कर लाश जमीन में दफनाने के मामले ऋषभदेव थाना पुलिस ने इनामी वांछित आरोपी शक्तावतों का गुड़ा सेमारी निवासी विजयपाल उर्फ़ विजय पिता शांतिलाल कलाल को गिरफ़्तार किया है और घटना में प्रयुक्त बोलेरा गाड़ी को जब्त किया है । उक्त प्रकरण में पूर्व में सौतेले बेटों और तांत्रिक समेत 6 आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है । थानाप्रभारी भरत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि दो साल पूर्व तंत्र मंत्र के चक्कर में तांत्रिक महिला समेत अन्य साथियों के साथ मिलकर दोनों सौतेले बेटों ने उनकी सौतेली मां को अगवा कर हत्या की और शव को नदी किनारे दफना दिया था । उक्त मामले में पूर्व में सौतेले बेटों समेत 6 साथियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और आज गुरुवार को इनामी वांछित आरोपी विजय को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त बोलेरा गाड़ी जब्त की ।