स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

डीपी न्यूज़,कपासन,गजेन्द्र सिंह राणावत । भारतीय मानक ब्यूरो के निर्देशानुसार स्टैंडर्ड क्लब द्वारा स्थानीय विद्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल कपासन चित्तौड़गढ़ में मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को मानक क्लब प्रभारी प्रकाश शर्मा द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों और बीआईएस द्वारा बनाए गए विभिन्न मानकों के बारे में जागरूक किया गया। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य भेरुलाल वीरवाल द्वारा मानक लेखन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय , तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ क्लब के अन्य सभी 30 विद्यार्थियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए। व्याख्याता राजेश बुनकर द्वारा विद्यार्थियों को मानक क्लब की भविष्य में आयोजित गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान व्याख्याता ,पूरण मल जाट, सुरेश शर्मा,वरिष्ठ अध्यापक जुल्फकार मोहम्मद शेख,संदीप पाराशर ,राजेश कुमार आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का समापन व्याख्याता पूरण मल जाट के आभार उद्बोधन एवं अल्पाहार के साथ हुआ।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!