उदयपुर जिला कलेक्टर नमित मेहता का ऋषभदेव दौरा : उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में सुनी परिवेदनाएं ; सीएचसी ऋषभदेव और ईएमआरएस का किया निरीक्षण

संपर्क पोर्टल की शिकायतों का गंभीरता से करें निस्तारण – जिला कलेक्टर मेहता
ऋषभदेव,डीपी न्यूज,शुभम जैन । जिला कलेक्टर नमित मेहता गुरुवार को जिले के ऋषभदेव उपखंड के दौरे पर रहे। वे गुरुवार प्रातः उदयपुर से प्रस्थान कर ऋषभदेव उपखंड मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई की अध्यक्षता करते हुए आमजन के अभाव अभियोग सुने तथा उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपने विभाग से संबंधित फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समय-समय पर समीक्षा करें, संपर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का गंभीरतापूर्वक एवं समयबद्ध निस्तारण करें। उन्होंने आगामी ऋषभदेव मेले से संबंधित आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम विवेक गुर्जर, तहसीलदार वीरेंद्र सिंह राठौड़, बीडीओ केवाराम मेघवाल समेत विभिन्न विभागों के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
हाथोंहाथ व्हीलचेयर पाकर खिले चेहरे
जनसुनवाई में अपना परिवाद लेकर आयी दो दिव्यांग परिवादियों के प्रति जिला कलेक्टर मेहता ने मानवीयता का परिचय देते हुए तत्काल अधिकारियों से उन्हें व्हीलचेयर उपलब्ध करवाने को कहा ऐसे में मौके पर ही ग्राम पंचायत रजोल निवासी दिव्यांग धुली मीणा एवं गंगा देवी को व्हीलचेयर उपलब्ध करवाई गई जिसे पाकर दोनों दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) का अवलोकन किया
जनसुनवाई के पश्चात जिला कलेक्टर नमित मेहता ऋषभदेव उपखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वार्ड का दौरा कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी तथा अस्पताल चिकित्सकों से चिकित्सालय पर उपलब्ध दवाइयों के स्टॉक, आउटडोर एवं इनडोर मरीजों के पंजीकरण आदि की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि अस्पताल का मेकओवर और भी बेहतर बनाएं जिससे आने वाले मरीजों को सकारात्मक भाव आए। उन्होंने अस्पताल की साफ-सफाई पर संतोष प्रकट किया तथा भविष्य में और भी बेहतर करने को कहा। इस दौरान ब्लॉक सीएमचो डॉ नागेन्द्र राजावत चिकित्सा अधिकारी डा यशपाल भगोरा मौजूद थे ।
CHC निरीक्षण पश्चात ऋषभदेव निज मंदिर पहुंच भगवान ऋषभदेव के दर्शन किए
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अवलोकन के पश्चात जिला कलेक्टर विश्व प्रसिद्ध भगवान ऋषभदेव मंदिर दर्शन हेतु पहुंचे जहां उन्होंने भगवान ऋषभदेव के दर्शन कर जिले एवं प्रदेश में सुख-शांति एवं खुशहाली की कामना की। इस दौरान मन्दिर कि सुरक्षा को लेकर भी चर्चा की ।
ईएमआरएस का औचक निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने को कहा
ऋषभदेव से खेरवाड़ा जाने के दौरान जिला कलेक्टर मेहता ने एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल विद्यालय, ऋषभदेव का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के आवासीय परिसर में स्टोर रूम, शयन कक्ष, रसोई आदि का अवलोकन करते हुए व्यवस्थाओं को और भी बेहतर बनाने हेतु विद्यालय स्टाफ एवं प्रबंधन को निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही। जिला कलेक्टर मेहता ने ऋषभदेव से खैरवाड़ा के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर से गुजर रही सोम कागदर नहर के क्षतिग्रस्त हिस्से को भी देखा तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से आवश्यक कार्रवाई से संबंधित जानकारी ली।