धर्म नगरी बड़वाई में चल रही श्रीमद् भगवत कथा का समापन

डीपी न्यूज,उदयपुर,उदयलाल पुष्करणा ।  धर्म नगरी बड़वाई में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का गुरुवार को समापन हूआ । अंतरराष्ट्रीय कथा वक्ता साध्वी देवी माहेश्वरी के मुखारविंद से हुई संपन्न हुई । क्षेत्र के बड़वाई में श्री चक्र भवानी माता जी मंदिर का 11वां पटोत्सव दंड आहोरण के अंतिम दिन सुबह यज्ञ प्रारंभ हुआ यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ मां भवानी बालाजी एवं भोलेनाथ पर ध्वज दंड आहोरण किया गया साथ ही मां भवानी की आरती की गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की इस दौरान चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दौरान अंतिम दिन माता-पिता की सेवा से सभी तीर्थ का फल प्राप्त होता है वृंदावन पर कटाक्ष करते हुए कहा की यह वृंदावन हिदुस्थान की सभ्यता संस्कृति नहीं हे ब्रज की होली खेलते हुए श्री मद भगवत कथा का विश्राम हुवा पुरा प्रांगण संगीतमय हो गया नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जय कारे लगे राधा रानी के जयकारे लगे प्रसंग में सुदामा कृष्ण का मिलन हुआ कहां मित्रता होनी चाहिए तो सुदामा कृष्ण जैसी होनी चाहिए हजारों श्रद्धालु कथा में पहुंचे हवन आरती के बाद साध्वी ने मां चक्र भवानी की महिमा का बखान किया और कहा कि बड़वाई गांव एक धर्म नगरी का स्वरूप ले रही है जहां प्रतिवर्ष सनातन धर्म की छाप छोड़ता है इस गांव में प्रतिवर्ष धार्मिक भागवत कथा का आयोजन ग्रामीणों द्वारा मां भवानी की यहां रखा जाता है यह मंदिर क्षेत्र में मां शक्तिपीठ के नाम से जाना जाता है मुख्य यजमान भगवती लाल जोशी सहायक यजमान सोहनलाल जोशी ने आहुति दी पाठोंत्सव में सहयोग प्रदान करने वाले दानदाता और सहयोग कर्ताओं का श्री चक्रभवानी मंदिर मंडल के अध्यक्ष पूरणमल उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र जोशी कोषाध्यक्ष तुलसीराम जी जोशी मंत्री प्रकाश लोहार को उप मंत्री नक्षत्र माली एवं ग्रामीणों ने सम्मान किया ।

2
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!