उदयपुर : झगड़ा सुलझाने गई पुलिस पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल

उदयपुर,डीपी न्यूज़ नेटवर्क । जिले के खेरोदा थाना क्षेत्र के नांगलिया ग्राम पंचायत में दो दर्जन लोगों ने बीती रात पुलिस पर पथराव कर दिया। जिसमें हैड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को चोटें आई हैं। इस पर थानाधिकारी सुरेश विश्नोई ने नांगलिया सरपंच सहित 20 लोगों पर राज्य कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है। वहीं, पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना अधिकारी विश्नोई को सूचना मिली थी कि नांगलिया में सरपंच मनमोहन उर्फ मोंटी पुत्र प्रेमराज मीणा एवं अन्य व्यक्ति लड़ाई-झगड़ा कर रहे हैं।

थानाधिकारी जाब्ते के साथ नांगलिया स्कूल के बाहर पहुंचे। रोड़ पर पहले से करीब 20 से 25 लोग मौजूद थे। जिन्होंने पुलिस को देखकर उन पर पथराव शुरू कर दिया। अपना बचाव करते हुए पुलिसकर्मी अपने वाहन के पीछे छिप गए। पथराव में सरकारी वाहन के शीशे टूट गए। हैड कॉन्स्टेबल महेन्द्र सिंह के सिर पर पत्थर से चोट लग गई। कॉन्स्टेबल राजवीर के बाएं पैर के घुटने और आंख में चोटें आई हैं। कॉन्स्टेबल नवीन कुमार ने भीड़ में से नांगलिया सरपंच मनमोहन को पहचान कर पथराव रोकने के लिए आवाज लगाई। इस पर सभी आरोपी भागकर स्कूल के पास बने सरपंच के घर की छत पर चढ़ गए।

छत पर चढ़े आरोपियों का पुलिस कर्मियों ने पीछाकर पकड़ने की कोशिश की। तो आरोपियों ने छत से ही पत्थर बरसाना शुरू कर दिए। वहीं, पुलिसकर्मी अपना बचाव करते रहे। पथराव से वहां खड़ी अन्य दो कारें क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद पुलिसकर्मी वापस रोड पर आए और अंधेरे में छिपकर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। इस पर वल्लभनगर डिप्टी, वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार, भींडर थानाधिकारी पूनाराम और कानोड़ थानाधिकारी मुकेश जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।

इसके बाद पुलिस ने सरपंच मनमोहन के घर दबिश दी। पथराव करने वाले प्रेमराज पुत्र गोपा मीणा, नानालाल पुत्र केशु मीणा, रतन लाल पुत्र तेजा मीणा, भूरालाल पुत्र तेजा मीणा बंशीलाल पुत्र हीरालाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने मौके से दो वाहन भी जब्त किए है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!