रात में टहलते समय छत से नीचे गिरने से युवक की मौत
डीपी न्यूज़,सेमारी । नगर के सराड़ा रोड पर निजी मकान में किराये पर रह रहे युवक की टहलते समय छत से गिरने से मौत हो गई। सूचना पर एएसआई चंदुलाल व दौलत सिंह मौके पर पहुंचे व जानकारी जुटाई। सेमरी थानाधिकारी गोपाल कृष्ण ने बताया कि मृतक भरत (19) पुत्र भीमराज मीणा निवासी सीपुर ने रिपोर्ट देकर बताया कि उनका बेटा पिछले डेढ़ वर्ष से वेलजी पटेल के सेमारी में बने मकान में रहता था। मेरा छोटा बेटा मनीष भरत से मिलने सेमारी गया था।
दोनों भाई 11 फरवरी रात लगभग 10 बजे साथ में खाना खाने के बाद छत पर टहलने के लिए गए थे। छोटे बेटे ने बताया कि भरत आगे आगे छत पर घूम रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह छत की दीवार से नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही भरत के शरीर व सिर पर गम्भीर चोट लगी और खून बहने लगा। उसे सेमारी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टर ने भरत को मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।