विधायक जीनगर ने किया उप जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

डीपी न्यूज़,कपासन,गजेन्द्र सिंह राणावत । कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने गुरुवार को उप जिला चिकित्सालय कपासन का औचक निरीक्षण किया।
नगर मंडल अध्यक्ष पंकज सिरोया ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सालय की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित होती रहे इसको लेकर विधायक जीनगर ने चिकित्सालय प्रभारी डॉ जनक राज सोनी को आवश्यक निर्देश दिए।
विधायक जीनगर ने इमरजेंसी वार्ड, जनाना वार्ड,प्रयोगशाला आदि का निरीक्षण कर कार्मिकों को सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा तथा रात्रि में आने वाले मरीजों के इलाज में किसी तरह की कोताही न बरतने को कहा। चिकित्सकों एवं नर्सिंग कर्मियों को विधायक ने शीघ्र ही एक रोगी वाहन उपलब्ध कराने का आश्वाशन दिया।
विधायक के साथ ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष नंदकिशोर टेलर,मंडल महामंत्री अशोक विजयवर्गीय, भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बारेगामा,पूर्व जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी लाल जीनगर आदि उपस्थिति थे