खरसाण में कुलदेवी अंबामाताजी के मंदिर का अष्ठम पाटोत्सव,कलशयात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद

डीपी न्यूज़,कन्हैयालाल मेनारिया,बांसड़ा । उदयपुर जिले खरसाण गांव की कुलदेवी अंबामाताजी के मंदिर का अष्ठम पाटोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। बुधवार रात माताजी मंदिर में जागरण किया गया। गुरुवार सुबह सत्यनारायण जावत की ओर से हवन किया गया। इसके बाद में दोहपर 12.15 पर माताजी की कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गांव के सभी लोग एवं अन्य गांवों से आए लोग शामिल हुए।
कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई जो गांव के प्रमुख रास्तों टेवता चौक, महादेव जी मंदिर, धूनी चौराहा, छोटा मंदिर, आन वरली, ठाकुरजी मंदिर, होली चौक, हनुमान जी मंदिर, शांति नगर, भैरूनाथ मंदिर, बस स्टैंड, जूना कुआं होते हुए पुनः माताजी मंदिर पहुंची। कलशयात्रा में महिलाएं, युवक-युवतियां जयकारे लगाते हुए डीजे पर बज रहे भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। महिलाएं सिर पर कलश लिए चल रही थी। इसके बाद तीन बजे से महाप्रसादी का आयोजन शुरू हुआ हजारों की संख्या में भक्तजनों ने महाप्रसाद ग्रहण किया गया। कार्यक्रम में मेनार, वाना रुंडेडा, खेरोदा, बांसडा, गवारडी, उदयपुर, चिरवा, कानपुर, इंदौर, वरनी, बाठरडा खुर्द, चितौड़गढ़ सहित सैकड़ों गांवों के भक्तजन शामिल हुए।
ये रहे आकर्षण
- कलश यात्रा में भक्तजन मेवाड़ी वेशभूषा में शामिल हुए।
- कलशयात्रा पांच किमी दायरे में निकाली गई
खरसाण में कुलदेवी अंबामाताजी के मंदिर के अष्ठम पाटोत्सव के तहत गुरुवार को निकाली गई कलशयात्रा में उमड़े ग्रामीण तथा पाटोत्सव के तहत हवन, यज्ञ में आहुतियां देते यजमान।