फर्जी दस्तावेज और वाउचर बनाकर वित्तीय अनियमितता के आरोप में सरपंच,3 वीडीओ और जेटीए के खिलाफ मामला दर्ज

वित्तीय अनियमितता को लेकर गढ़ी थाने में मामला दर्ज किया गया है। स्वीकृत जगह सड़क नहीं बनाकर फर्जी दस्तावेज, वाउचर तैयार करने और सोलर लाइट खरीदी में निजी फर्म को ज्यादा भुगतान दिलाने के मामले में 8 लाख 42 हजार 758 रुपए की वित्तीय अनियमितता और गबन के आरोप में गढ़ी पुलिस ने तत्कालीन सरपंच, 3 ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और जेटीए के खिलाफ गुरुवार शाम को केस दर्ज किया है। मामला वर्ष 2014 में ग्राम पंचायत गोपीनाथ का गढ़ा में चार सालों में कराए विकास कार्यों से जुड़ा हुआ है। गढ़ी पंचायत समिति के विकास अधिकारी बहादुर सिंह ताबियार ने प्रकरण दर्ज कराया है।

तत्कालीन सरपंच मणिलाल चरपोटा को 3,06,610 रुपए, तत्कालीन वीडीओ राजेश कुमार डोडियार को 2,78,481 रुपए, दिवंगत अरविन्द भट्ट को 21,347 रुपए, दीपक पंड्या को 6,783 रुपए और कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रवीण दोसी को 2,29,537 रुपए गबन करने के लिए व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार माना है।

रोकड़ बही 2 नवंबर, 2012 से 2 सितंबर, 2013 तक वीडीओ राजेश डोडियार, मणिलाल चरपोटा और राजेश डोडियार ने तैयार की। जांच में सामने आया कि सीसी सड़क के लिए कुल खर्च 547505 में से 527155 रुपए का भुगतान वीडीओ राजेश डोडियार ने और 20350 रुपए का भुगतान वीडीओ दीपक पंड्या ने किया।

नाथू कुंवर के घर से नटवर पंचाल के घर तक सीसी सड़क बनाने में वीडीओ दीपक ने 20350 रुपए और टीडीओ राजेश डोडियार ने 73595 रुपए का भुगतान किया। जबकि नाथू कुंवर के घर से नटवर पंचाल के घर तक सीसी सड़क निर्माण करवाया ही नहीं गया। इस पर तत्कालीन सरपंच मणिलाल चरपोटा, वीडीओ राजेश डोडियार, दीपक पंड्या और कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रवीण दोसी को जिम्मेदार माना गया।

लक्ष्मी ट्रेडर्स तलवाड़ा व न्यू लक्ष्मी ट्रेडर्स तलवाड़ा से बिना सामग्री खरीदने 25 हजार और 40 हजार रुपए का भुगतान किया। इस सड़क का तकनीकी सहायक प्रवीण दोसी ने मैजरमेंट भी कर दिया। एक अन्य सीसी सड़क ठाकुरद्वारा मंदिर से नीम चौराहा तक मेजरमेंट तकनीकी अधिकारी (सहायक अभियंता) से कराने के बजाय कनिष्ठ तकनीकी सहायक प्रवीण दोसी ने किया। प्रवीण ने 1,86,091 रुपए का ज्यादा मेजरमेंट किया।

3
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!