50 लाख की बीमा राशि के लिए अपने प्रेमी और बहन के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, मृतक की पत्नी और प्रेमी सहित तीन गिरफ़्तार

बांसवाड़ा,डीपी न्यूज नेटवर्क । सदर थाना पुलिस ने गत 25 दिसंबर को हुई एक युवक कालू पुत्र रामा की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या के पूरे मामले में मृतक कालू की पत्नी और मृतक की साली शामिल है। यह हत्या इसलिए कि क्योंकि मृतक के नाम पर 50 लाख का बीमा था। इसी लालच में पत्नी ने यह पूरा प्लान बनाया। कालू की हत्या के लिए आरोपी पत्नी ने उसके प्रेमी की मदद ली। पूरे प्रकरण में एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि 25 दिसंबर की रात को करीब 10.10 बजे कलिंजरा थानाधिकारी विक्रम सिंह ने सदर सीआई बुद्धाराम को सूचना दी कि नेशनल हाईवे 56 पर स्थित घीवापाडा-पाडीकला रोड पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश अर्धनग्न अवस्था में घीवापाडा से पाड़ीकला रोड के बीच सडक किनारे पडी हुई हैं।

इस पर जाप्ता मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया तो लाश के पास खून से सने कपडे शर्ट एवं टीशर्ट पड़े मिले। कालीपान गांव जाने वाले कच्चे रास्ते पर अलग-अलग 15 जगहों पर करीब 200-220 फिट तक खून पड़ा हुआ मिला। मौके पर एफ.एस.एल. और एमओबी की टीम को बुलाई जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। लाश का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो लाश का सर पुरी तरह से फटा, कुचला होकर मांस के लोथडे निकले हुए थे।

लाश के दाहिने हाथ पर अंग्रेजी में KALU गुदा हुआ था। जिस पर मौके पर लाश के फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी की गई। सोशल मीडिया की मदद से अज्ञात लाश की पहचान कालू पुत्र रामा कटारा उम्र 37 वर्ष निवासी पलोदरा के रूप में हुई। मामले की जांच के लिए अलग अलग टीमें बनाई। डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों की जासूसी करना शुरू कर दिया। मृतक कालू की आदतों एवं उसके परिजनो के संबंध में गोपनीय जानकारी जुटाई तो ज्ञात हुआ कि मृतक की पत्नी कान्ता एवं उसकी बहन कमला ने अपने साथी दिनेश मईडा मिलकर वारदात को अंजाम दिया ।

मृतक के नाम पर बजाज एलायन्स, एस.बी.आई., एल.आई.सी. एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व लोन आदि से लगभग 50 लाख के अलग-अलग बीमे करवाए गए थे। जिसमें से करीब 24 लाख का बीमा नवम्बर 2024 में ही करवाया था। मृतक की पत्नी कान्ता एवं उसकी बहन कमला पर नजर रखी गई तो संदेह हुआ। बाद में कांटा के प्रेमी पर संदेह हुआ तो पुलिस उसके घर पलोदरा गई। जहां आरोपी पुलिस को देख भाग गया। इसके बाद उसे पकड़कर गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ करने पर वारदात कबूल की। इसके बाद दोनों महिला को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतक कालू शराबी था। कोई काम धन्धा नहीं करता था।

मृतक की पत्नी कान्ता के बच्चे सालिया में पढ़ते है। आरोपी दिनेश स्कूल की गाड़ी चलाता था, कांटा से बच्चों का कोई किराया नहीं लेता था। इस कारण से कान्ता एवं दिनेश की नजदिकिया बढ़ी एवं उनमें संबंध स्थापित हो गए। इस बात की जानकारी कांटा की बहन कमला को भी थी।

इस साल अप्रेल 2024 में इन तीनों ने मिलकर मृतक के भारी बीमे कराए और उसको मारने की प्लानिंग की। यह प्लानिंग कमला के घर पर बैठकर कमला, कान्ता एवं दिनेश ने बनाई थी। घटना को अंजाम देने के लिए दोनों बहनों ने दिनेश को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था।

21 दिसंबर को इसी कालू की हत्या करने की साजिश रची एवं दिनेश ने अपने साथियों के साथ मिल कर दिनांक 25 दिसंबर को को शाम को कालू को पलोदरा से अपनी गाड़ी में बैठाकर बांसवाडा लाए। बांसवाड़ा से शराब खरीदी एवं कपड़ों में डालने की गोलियों को उस शराब में मिलाकर मृतक कालू को पीलाया एवं अपनी गाड़ी के आगे की सीट पर बेहोशी की हालत में सीट बैल्ट की सहायता से बैठाया। घटनास्थल पर ले जाकर अपने साथियों की मदद से सर पर वार किए। मृतक की लाश को वाहन दुर्घटना का रूप देने के लिए लाश को हाईवे पर फेंक उस पर गाड़ी चढ़ा दी।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!