बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान का 6 दिवसीय शिविर का दूसरा चरण शुरू
जितेन्द्र पंचोली , सेमारी । राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेश की अनुपालना में आज सेमारी के कस्तूरबा ग़ांधी बालिका आवासीय विद्यालय नवीन भवन परिसर कुराडिया रोड पर 6 दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवम संख्या ज्ञान का गैर आवासीय शिविर आरम्भ हुआ शिविर का दूसरा बैच आज सोमवार से लेकर शनिवार तक रहेगा प्रथम चरण में कक्षा 1 से 5 तक अध्यापन कराने वाले 107 शिक्षकों को शिविर में भाग लेने हेतु आमन्त्रित किया आज शिविर उदघाटन में सीबीई ओ सिद्दार्थ कुमार जैन, सुरेंद्र कुमार आमेटा, ए सी बी ई ओ कालू लाल अहारी, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार सालवी,आरपी करण कलासुआ,कंट्रोल रूम प्रभारी एवम शिविर व्यवस्थापक यशवंत सिंह ,केआरपी अम्बालाल खटीक,कालूलाल कलाल ,जितेंद्र सिंह एवम पंकज कलाल की मोजुदगी में शुरू किया सेमारी ब्लॉक को 306 शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य दिया गया जिसमे प्रथम चरण में 88 शिक्षकों ने भाग लिया शेष संभागियों को तीसरे चरण में प्रशिक्षण दिया जाएगा