खेरवाड़ा : गला घोंट कर 60 वर्षीय वृद्ध की हत्या का मुकदमा दर्ज
खेरवाड़ा,डीपी न्यूज नेटवर्क । थाना क्षेत्र के वंदिला फला लराठी निवासी पप्पू लाल पुत्र नगजी बरांडा मीणा उम्र 25 वर्ष में अपने काका की गला घोट कर हत्या करने का प्रकरण दर्ज कराया है। प्रार्थी ने बताया कि वह सलूंबर मजदूरी करने गया था और घर पर उसकी पत्नी प्रियंका एवं अंकल हक्सी पुत्र फ़ता मीना उम्र 60 वर्ष घर पर थे। पड़ोसी जितेंद्र बरांडा ने फोन पर प्रार्थी को बताया कि काका हक्सी की मौत हो गई है और घर जल्दी आना। 26 नवंबर रात्रि करीब 8:00 बजे घर पहुंचने पर देखा तो हक्सी की लाश घर की आंगन में रखी हुई थी। पत्नी को पूछने पर प्रियंका ने बताया कि कल रात भुवाली निवासी ताराचंद महाराज घर पर आए थे उन्हीं के द्वारा इनका गला घोटकर हत्या की गई है। मृतक के गले में वायर लपेटा हुआ था। प्रार्थी ने ताराचंद महाराज पर गला दबाकर हत्या कर भाग जाने का आरोप लगाकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक प्रभु लाल एवं हेड कांस्टेबल ताराचंद मौके पर पहुंचे एवं मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। प्रकरण दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक प्रभु लाल द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है।
