चौरासी विधानसभा उपचुनाव : भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा 23842 वोटो से जीते,भाजपा ने दी कड़ी टक्कर,कांग्रेस रही तीसरे स्थान पर

डूंगरपुर,डीपी न्यूज नेटवर्क । चौरासी विधानसभा उपचुनाव में बीएपी प्रत्याशी अनिल कटारा ने 23842 वोटों से जीत दर्ज की है। बीएपी प्रत्याशी अनिल कटारा को 88389 मत मिले। वहीं भाजपा के कारीलाल को 64547 मत और कांग्रेस के महेश रोत को 15860 मत मिले।

 

मतगणना के दौरान ईवीएम में आई खराबी

मतगणना के दौरान बूथ संख्या 205 गांव रोहेड़ा की ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी आई है। अधिकारी ईवीएम मशीन को चेक कर रहे हैं।

होम वोटिंग के 12 पोस्टल बैलेट खारिज

चौरासी विधानसभा सीट पर होम वोटिंग कराने गई टीम की लापरवाही भी सामने आई। 315 में से 12 पोस्टल बैलेट खारिज हुए हैं। टीम इंचार्ज (पीआरओ) के साइन या सील नहीं होने से 12 मत खारिज किए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में थे। चौरासी में 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी। जिसमें 2 लाख 55 हजार 375 में से 1 लाख 89 हजार 858 में वोट डाला था। 74.34 पर्सेंट वोटिंग हुई थी। चौरासी विधानसभा में राजकुमार रोत के विधायक से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर लगातार 2 बार से बीटीपी और फिर बीएपी से राजकुमार रोत चुनाव जीते। इससे पहले भाजपा के सुशील कटारा विधायक थे। इस सीट पर 1 लाख 30 हजार 647 पुरुष वोटर हैं, जिनमें से 97 हजार 212 पुरुष मतदाओं ने वोट डाला। वहीं 1 लाख 24 हजार 727 महिला वोटर्स में 92 हजार 645 महिलाओं ने मतदान किया। एक ट्रांसजेंडर ने भी अपने मत का प्रयोग किया।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!