सिंह वाहिनी संगठन द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिसकर्मियों का किया सम्मान
डीपी न्यूज नेटवर्क,खेरवाडा । भ्रष्टाचार निरोधक एवं अत्याचार निवारण सिंह वाहिनी संगठन के तहसील प्रभारी शिव कुमार जोशी एवं अध्यक्ष लोकेश बसेर के नेतृत्व में खेरवाड़ा थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला एवं पूरी टीम का संगठन की ओर से पगड़ी पहना कर, शाल ओढ़ाकर एवं माला पहना कर स्वागत कर सम्मानित किया गया। झाला के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा विगत एक सप्ताह के दौरान गहनों का भरा बैग जिसकी कीमत 40 लाख रुपए थी, त्वरित कार्यवाही करते हुए बरामद कर प्रार्थी को सुपुर्द किया एवं हाल ही में बंजारिया अंडर ब्रिज के ऊपर सर्विस रोड पर रात्रि में अपराधी तत्वों द्वारा बाइक सवार दो युवकों के साथ लट्ठ से मारपीट करने का वीडियो वायरल होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 48 घंटे के भीतर 2 अपराधियों की धर पकड़ की एवं अपराधियों में खौफ पैदा कर प्रशंसनीय कार्य किया। संगठन की ओर से सीआई सहित पूरी टीम का ऊपरना एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। तहसील मीडिया प्रभारी हिमांशु जैन ने बताया कि इस अवसर पर सिंह वाहिनी के सम्भागीय प्रवक्ता दिनेश जैन, प्रभारी शिव कुमार जोशी, अध्यक्ष लोकेश बसेर, चीफ विजिलेंस ऑफिसर तुषार जोशी, उपाध्यक्ष प्रतीक जैन, सचिव जतिन कोठारी व राजेश शाह, प्रवक्ता नरेश अग्रवाल, विजिलेंस ऑफिसर आशीष रावल, सह प्रवक्ता रोहित पटेल, राहुल मीणा, यशवंत कलाल उपस्थित रहे।
