राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
राजस्थान शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) ने नीति आयोग द्वारा घोषित खेरवाड़ा को आशान्वित ब्लॉक के तहत परिणाम उन्नयन हेतु श्रीमान उपखण्ड अधिकारी जी द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई थी । उसमें बिंदु संख्या 5 में वर्णित शिक्षकों के समस्त प्रकार के अवकाश सक्षम अधिकारी पीईई ओ एवं सीबीईईओ के बजाय उपखण्ड अधिकारी जी द्वारा स्वीकृत कराए जाने का आदेश दिया गया था।इससे शिक्षकों में भ्रम एवं संशय की स्थिति हो कर मानसिक तनाव झेल रहे थे। कुछ शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए गए हैं। इस विषय को लेकर श्रीमान उपखण्ड अधिकारी जी खेरवाडा को ज्ञापन प्रेषित कर निवेदन करने पर उपखण्ड अधिकारी जी ने शिक्षक, शिक्षार्थी हित को देखते हुए सकारात्मक जवाब देते हुए समस्या समाधान का आश्वासन दिया ।

सोमवार को शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश , जिला पदाधिकारी, उपशाखा खेरवाडा, नयागांव के अध्यक्ष, मंत्री, से विस्तार से वार्ता करने की बात कही। इस अवसर पर जिला सभाध्यक्ष गोपाल त्रिवेदी,पूर्व जिलाध्यक्ष डायालाल कलाल ,क्षेत्रीय संगठन मंत्री देवीलाल तेली, उप शाखा अध्यक्ष मोती लाल अहारी, सभाध्यक्ष सूरजमल बलात, नया गाँव उपशाखा मंत्री रणजीत नायक, पुष्पा मीणा, रेखा पटेल ,नेतृत्व में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा के नाम से ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षकों को अवकाश स्वीकृति कराने आदेश में आंशिक संशोधन कर राहत प्रदान कराने की मांग की है । ज्ञापन देने हेतु रमेश अहारी, अलकेश जैन, मन्नालाल कलाल, मगनलाल मेघवाल, अनिल व्यास, प्रियंका लट्टा, अमित मीना, हैप्पी मीणा, योगेश जोशी, सतीश मीणा, रकम मीणा ,सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाए सम्मिलित हुए। यह जानकारी उपशाखा मंत्री राकेश कुमार जैन ने दी।
