भाजपा की शांता ओर कांग्रेस की रेशमा आज करेंगी नामांकन दाखिल; सलूंबर में भाजपा और कांग्रेस के नेता दिखाएंगे अपनी ताकत; बीजेपी से सीएम और प्रदेशाध्यक्ष तो कांग्रेस से सहप्रभारी होंगे रैली में शामिल
सलूंबर,डीपी न्यूज नेटवर्क । राजस्थान विधानसभा उप चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख होने से आज नामांकन दाखिल करने को सलूंबर में लेकर माहौल रहेगा। सलूंबर विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार आज ही नामांकन दाखिल करेंगे। दोनों पार्टियों से बड़े नेता आज सलूंबर आकर चुनावी माहौल बनाएंगे। भाजपा की और से दिवंगत विधायक अमृतलाल मीणा की पत्नी शांता देवी नामांकन भरेगी। वैसे तय अधिकृत कार्यक्रम आज है लेकिन एक दिन पहले गुरुवार को भी उन्होंने एक नामांकन दाखिल किया था। उनके बेटे अविनाश मीणा ने भी एक पर्चा भरा था।
भाजपा की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ शामिल होंगे। इसमें प्रभारी मंत्री डा हेमंत मीणा, जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी, सांसद डा मन्नालाल रावत, विधायक श्रीचंद कृपलानी,विधायक उदय लाल डांगी आदि मौजूद रहेंगे और चुनावी माहौल का आगाज करेंगे।

इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा भी नामांकन दाखिल करेगी। वे ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय सलूंबर से सुबह 11 बजे नामांकन के लिए समर्थकों के साथ निकलेंगी। नामांकन के दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी ऋत्विक मकवाना, उपचुनाव के सीनियर आब्जर्वर पूर्व मंत्री अशोक चांदना, पीसीसी द्वारा नियुक्त उपचुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया आदि शामिल होंगे।
