आनन्द मार्ग का आध्यात्मिक एवं सामाजिक सेमिनार आज से
भीण्डर,कैलाश तेली । आनन्द मार्ग प्रचारक संघ की ओर से गुलाब कॉलोनी पानी टंकी के पास स्थित आनन्द मार्ग जागृति में त्रि-दिवसीय सेमिनार 24 जून से 26 जून तक चलेगा।सेमिनार में अनेक आचार्य एवं सन्यासी गण प्रशिक्षण देंगे।इस सेमिनार में उदयपुर,डूंगरपुर,बांसवाड़ा, राजसमंद, जोधपुर, पाली,सुमेरपुर, अजमेर एवं भीलवाड़ा जिले के साधक गण भाग लेंगे।केंद्रीय प्रशिक्षक आचार्य सत्याश्रयानन्द अवधूत सृष्टि के मूल कारण,चक्रनेमि एवं साधना की चार अवस्थाएं विषय पर प्रकाश डालेंगे। यह जानकारी सेमिनार आयोजन समिति के सदस्य दिनेश शर्मा ने दी। इस अवसर पर प्रतिदिन प्रात: एवं संध्या योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया जाएगा।महिलाओं के लिए महिला प्रशिक्षका आसन का प्रशिक्षण देंगी।