एजुकेट गर्ल्स संस्थान द्वारा योग दिवस मनाया गया
बाँसड़ा। मगलवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में एजुकेट गर्ल्स संस्थान द्वारा गाँव बड़गांव के रामपुरा मोहल्ले में कैम्प विद्या में बालक बालिकाओ को योगा के बारे में जानकारी दी गई और योगा करवाया गया।तथा कैसे योग के माध्यम से सेहत में तंदुरुस्ती रहती है बताया गया।
इस मौके पर एजुकेट गर्ल्स संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक विशाल टेलर उपस्थित रहे।
इनपुट : कन्हेयालाल मेनारिया