भारत विकास परिषद लेकसिटी उदयपुर का दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न

उदयपुर भारत विकास परिषद लेकसिटी उदयपुर राजस्थान दक्षिण प्रान्त का दायित्व ग्रहण समारोह रामाबाग़ गार्डन न्यू भुपालपुरा में सम्पन्न हुआ।
मिडिया प्रभारी नरेश पूर्बिया ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत के अध्यक्ष डॉ प्रदीपजी कुमावत ने की। मुख्य अतिथि पारस सिंघवी उपमहापौर नगर निगम उदयपुर थे। विशिष्ठ अतिथि भाविप के राष्ट्रीय मंत्री डॉ जयराज आचार्य,भाविप के वरिष्ठ सदस्य विजय गोधा ( पूर्व उपाध्यक्ष चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स & इंडस्ट्रीज शाखा संरक्षक राव नरपत सिंह थे,मंचासीन राकेश नंदावत पूर्व अध्यक्ष,प्रेमशंकर पुष्करणा शाखा अध्यक्ष थे। वन्देमातरम गान से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान उद्बोधन द्वारा प्रेमशंकर पुष्करणा ने किया,साथ ही राकेश नंदावत ने सभी का स्वागत करते हुए भाविप लेकसिटी के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ प्रदीपजी कुमावत ने नए अध्यक्ष संगीता कोठारी,सचिव सुनील पामेचा,कोषाध्यक्ष मूकेश कोठारी को शपथ दिलाई।साथ ही अपने भारत विकास परिषद के संस्कार और सेवा प्रकल्प पर विस्तृत बताते हुए भारतीय संस्कृति के बारे में बताया आपने सभी सदस्यो को प्रेरित किया कि हमें और अपने बच्चो को अपने सनातन संस्क्रति के बारे में अपनी पुरानी परंपरा के बारे सामूहिक परिवार के बारे में समय समय पर बताना चाहिए।आज की पीढ़ी केवल मोबाईल में लगी रहती है जिससे हम अपने संस्कार भूल रहे है।
डॉ जयराज आचार्य ने कार्यकारिणी को शपथ दिलाते हुए भारत विकास परिषद के बारे में केंद्र से लेकर शाखा तक के बारे में जानकारी देते हुए शाखा को कैसे मजबूत्त किया जाए और अधिक से अधिक सदस्यो को जोड़ा जावे उसके बारे में बताया भाविप संरक्षक राव नरपत सिंह आसोलिया ने लेकसिटी से जुड़ने वाले नए सदस्यो को शपथ दिलाई,साथ ही अपने संबोधन में भाविप लेकसिटी के बारे में बताते हुए परिषद् के द्वारा किये गए सेवा कार्यो के बारे में बताया शाखा सचिव सुनील पामेचा द्वारा कॉरोनाकाल में अच्छी सेवाओं के माध्यम से समय समय पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा समानित होने पर बधाई देते हुए हाल ही मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित होने पर शाखा का गौरव बढ़ाया।शाखा परिवार की और से बधाई देते हुए कहा कि भाविप प्रांत द्वारा निर्देशित सभी कार्य पूर्ण करने का सदैव प्रयास किया जाएगा।
विशिष्ठ अतिथि विजय गोधा ने भी संबोधित करते हुए नवमनोनित कार्यकारिणी को बधाई दी।कार्यक्रम में जिला संयोजक नाहर सिंह पडियार, एवं शहर की अन्य शाखाओ के पदाधिकारीगण,मांगूसिंह रावत, कन्हैयालाल धायभाई,रेवाशंकर माली, निर्मलजी जैन,राजेन्द्रसिंह राव,जगदीश जागेटिया,अशोकजैन,नरेश पूर्बिया, भरत पूर्बिया,देवेंद्र सिंह राठौड़,शैलेंद्र जोशी,जितेंद्र वर्डिया,लक्ष्मीनारायण चौहान,प्रतापसिंह पोखरणा,गजेंद्र पालीवाल,अश्विन पाठक,शिवलाल लोहार,चोसरलाल माली,राजेश चौधरी, पवन दाना,चंचल जोशी,मन्दाकिनी धायभाई,सुरेखा नंदावत,चंदा पुष्करणा के साथ ही शाखा के सदस्य उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन मांगूसिंह रावत ने किया।धन्यवाद आभार सचिव सुनील पामेचा ने दिया राष्ट्रगान के साथ समापन हुआ।

इनपुट : नितेश पटेल

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!