महाराणा प्रताप सेना ने 70 वर्षीय पुरुष का किया अंतिम संस्कार
उदयपुर । सोमवार को चितौड़गढ़ से उदयपुर रेफर किये गये 70 वर्षीय पुरुष की बीमारी से मृत्यु हो गई।
अपना घर संस्थान ने महाराणा प्रताप सेना से सहयोग लेकर अशोकनगर से मोक्ष धाम पर विधि विधान से अंतिम संस्कार किया गया। इस सेवा कार्य मे मोहन सिंह राठौड़, सुरेशविजय वर्गीय,सुल्तान सिंह,आकाश कुमार,छगन,सुरेश,जगदीश गमेती,पवन मीणा,नंदराज भारती उपस्थित थे।
इनपुट : नितेश पटेल