राजस्थान में 6 – 7 नए जिले खत्म होंगे : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बोले – सांचौर-केकड़ी विधानसभा को तुष्टीकरण के लिए जिला बना दिया, हम इनको हटाएंगे

भीलवाड़ा,डीपी न्यूज नेटवर्क भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से बनाए नए जिलों को लेकर बड़ा बयान दिया है। राठौड़ ने कहा- तत्कालीन सरकार ने कई गलत जिले बना दिए। एक-एक विधानसभा के जिले बना दिए गए। सांचौर एक विधानसभा का जिला है। केकड़ी सहित ऐसे कई जिले बना दिए, जो सिर्फ तुष्टीकरण करने के लिए बनाए गए हैं। हम इन्हें हटाएंगे।

उन्होंने कहा- इसके लिए हमने एक कमेटी बनाई है, जिसने अध्ययन भी किया है। हालांकि कई जिलों की मांग वाजिब है, लेकिन जिनकी मांग नहीं है, उन्हें हम हटाएंगे। जिनकी जरूरत नहीं है, वहां क्यों जिले बनाए गए। सिर्फ जनप्रतिनिधियों को खुश करने के लिए कुछ जिले बना दिए गए। जनता में भी इसका विरोध है। ऐसे 6-7 जिले हैं, जिन्हें हम समाप्त करेंगे।

दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को सुबह करीब 9 बजे जैन संत आचार्य राम मुनि के दर्शन करने भीलवाड़ा पहुंचे थे। इस दौरान सांसद दामोदर अग्रवाल के घर पर मीडिया से बातचीत में ये बात कही।

सूत्रों के मुताबिक ये जिले हो सकते है समाप्त 

  • सांचौर
  • केकड़ी
  • दूदू
  • डीग 
  • भिवाड़ी-खैरथल
  • गंगापुर सिटी
  • अनूपगढ़

 

सदस्यता देना या नहीं देना, हमारा अधिकार

राठौड़ ने निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी के भाजपा की सदस्यता लेने के सवाल पर कहा- सदस्यता देना या ना देना इसका अधिकार हमारे पास सुरक्षित है। केवल मिस्ड कॉल मारकर कोई व्यक्ति बीजेपी का सदस्य नहीं बन जाता है। ऐसे तो कोई भी आतंकवादी हमारा सदस्य बन जाएगा। हालांकि कोठारी ने सदस्यता ली है या नहीं, ये हमने केवल सुना है, हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं है। ऐसे तो कोई भी अवांछित व्यक्ति बीजेपी का सदस्य बन जाएगा। इसलिए सदस्यता सोच विचार कर दी जाती है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा- पार्टी में सदस्य बनने पर वेरिफिकेशन होता है। ऐसा नहीं कि किसी ने मिस कॉल दिया और सदस्य बन गया। ऐसे तो मिस कॉल देकर कोई आतंकवादी हमारा सदस्य बन जाएगा, जिसे हम स्वीकार नहीं करेंगे। इसलिए सदस्यता देने का अधिकार अध्यक्ष के पास सुरक्षित है।

नेता प्रतिपक्ष के विधानसभा अध्यक्ष को निर्दलीय विधायक कोठारी की विधायकी समाप्त करने के लिए भेजे लेटर से संबंधित सवाल पर राठौड़ ने कहा- विपक्ष का काम ही मुद्दे उठाने का है, लेकिन कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। वह विपक्ष में है, तो और क्या करेंगे। विपक्षी तो मुद्दे ढूंढेगा, लेकिन उनके पास कोई मुद्दा है नहीं, कांग्रेस के पास में कुछ भी नहीं है। उनका काम केवल कमी निकालना है और वो कमी निकाल रहे हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- कमी ढूंढो, सही सुझाव दो, हम स्वीकार करने के लिए तैयार है, लेकिन केवल विरोध करना है, इसलिए विरोध कर रहे हैं। कहीं से कुछ भी मिले उस पर विरोध करना है। यह क्या मुद्दा है। वह अपना परिवार संभाले, उनका अपना काम करें।

राठौड़ ने कहा- अरे भाई हम दूध पीते हैं, हम कसरत करते हैं, तो पड़ोसी की पेंट क्यों खराब होती है। यह समझ में नहीं आ रहा। सदस्यता देना, नहीं देना यह हमारे अधिकार में है। यह उनकी भावना है। उनके मन में लगा उन्होंने किया होगा, यह मैं सुन रहा हूं। वह सदस्य बने हैं या नहीं बने हैं, ऐसी मेरे पास कोई सूचना नहीं है। इस समय लगभग 8 लाख सदस्य राजस्थान में बने हैं। हम छानबीन करेंगे, देखेंगे क्या है। कौन-कौन आए हैं। कई बार अवांछित लोग भी आ जाते हैं, तो उन पर विचार करना होता है।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!