निशा पटेल ने दसवीं कक्षा में 98.17% अंक हासिल कर सराड़ा पंचायत समिति का नाम किया रोशन
डीपी न्यूज , सराडा । सराडा पंचायत समिति के निजी विद्यालय में पढ़ने वाली सराड़ा तहसील के बाणा कला गांव की निशा पटेल ने दसवीं कक्षा में 98.17 प्रतिशत अंक हासिल कर उदयपुर जिले मे अव्वल रह कर खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित किया है।सराड़ा तहसील के एक छोटे से गांव बाणा कला में रहकर भी अपने शिक्षक पिता गौतम लाल पटेल व मां सरोज देवी का नाम रोशन किया है।अपनी मेहनत और लगन से प्रशासनिक सेवा में जाने की तमन्ना रखने वाली निशा ने अपने स्कूल के गुरुजन अभिभावकों को इस उपलब्धि के लिए श्रेय प्रदान किया है।
इनपुट : नितेश पटेल