उदयपुर अहमदाबाद NH 48 पर पानी भरा, हाईवे जाम : ऋषभदेव में सबसे ज्यादा साढ़े छह इंच बारिश,गार्डन की रेलिंग ढही,झाड़ोल में एनीकेट बहा

डिपी न्यूज नेटवर्क  । उदयपुर में आज तड़के बारिश का दौर जारी है। कभी तेज को कभी धीमी बारिश के बीच जिले में बारिश का दौर जारी है। आज सुबह की बारिश से उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर पानी भरने से करीब तीन घंटे से जाम लगा हुआ है। जिले में सर्वाधिक बारिश ऋषभदेव में हुई है। उदयपुर के फतहसागर झील में पानी की आवक जारी है तो स्वरूपसागर और उदयसागर के गेट खुले हुए है। हाइवे पर कई जगह पहाड़ी क्षेत्र से पत्थर और मलबा भी गिरा है। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 48 पर सुबह से हो रही बारिश के बाद पानी भरने से जाम लग गया है। उदयपुर जिले के परसाद थाना क्षेत्र के पीपली-ए में आज सुबह करीब 7 बजे से जाम लगा हुआ है। बारिश के कारण हाइवे पर पानी भर गया है इससे वाहनों की लंबी-लंबी लाइने लग गई है और यात्री परेशान हो रहे है।

हाईवे पर पहाड़ से गिरा मलबा

अहमदाबाद से आने वाली लेन और उदयपुर से जाने वाली लेन दोनों तरफ यातायात बाधित है, परसाद थाना पुलिस मौके पर जाम खुलवाने में लगी है। हाइवे पर यात्री अपने वाहनों से उतरकर पैदल आगे बढ़ रहे है और साथ में बच्चे भी परेशान हो गए है।

जल संसाधन विभाग के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटे में उदयपुर जिले में सर्वाधिक बारिश ऋषभदेव में करीब साढ़े छह इंच हुई है। इसके अलावा जिले में बड़गांव तहसील मुख्यालय पर 4, वल्लभनगर, भींडर, बारापाल और गोगुंदा में 3-3 इंच, कुराबड़ और झाड़ोल में ढाई-ढाई इंच बारिश हुई है।

ऋषभदेव हुआ जलमग्न

जल संसाधन विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटो में ऋषभदेव में सर्वाधिक 167 mm ( साढ़े छह इंच) वर्षा हुई । जिससे सभी नदी नाले उफान पर है ऋषभदेव स्थित पगलायाजी गार्डन की रेलिंग पानी के बहाव से टूट गई कॉर्नर पर स्थित गल्ले भी ढह गए । सूरजकुंड जलमग्न होगया आसपास स्थित घरों में पानी भर गया । तेज बारिश के कारण रेडा फला और ऋषभदेव को जोड़ने वाला मिनी पुल टूटा । हाईवे पर 3 फिट तक पानी भरा

उदयपुर के झाड़ोल में मानसी नदी उफान पर आने से झाड़ोल से खाखड़ होकर नयागांव, लाखा गुड़ा जाने वाला मार्ग बाधित हो गया है। पिछले दिनों ग्राम पंचायत सुल्तान जी का खेरवाड़ा ने एनीकट बनाया जो रात को हुई तेज बारिश में बह गया और साथ ही सुल्तान जी का खेरवाड़ा से वागड़ा जाने वाले रोड को भी बहा ले गया। इससे से वागड़ा का मुख्यालय से संपर्क कट गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एनीकट का निर्माण घटिया सामग्री से किया गया जिसका परिणाम इस बारिश में सामने आ गया।

 

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!