धोखाधड़ी कर हड़पे 9.64 लाख रूपये, एक व्यापारी ने दूसरे व्यापारी पर लगाया आरोप, मामला दर्ज

डीपी न्यूज नेटवर्क । अजमेर के एक व्यापारी के खिलाफ बांसवाड़ा के व्यापारी ने करीब पौने दस लाख रुपए धोखाधड़ी से हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

तलवाड़ा बांसवाड़ा निवासी शाहिद मंसूरी पुत्र अब्दुल सलीम ने रिपोर्ट देकर बताया कि 17 दिसम्बर 2023 को उसने 9 लाख 64 हजार 768 रुपए का कॉपर एम.डी.कॉलोनी नाका मदार निवासी कुलदीप जैन पुत्र जयचंद जैन को विश्वास में बेचने के लिए दिया था। उसने उसका माल बेच दिया लेकिन उसे भुगतान नहीं किया। उसके बार-बार टोकने पर भी वह उसे बहाने बनाकर टालता रहा और भुगतान नहीं किया।

ऐसे में 12 अगस्त को मामले में शिकायत की। उससे समझौता करते हुए 15 दिन में गोदाम बेचकर रुपए देने का भरोसा दिलाया था। रुपए नहीं देने पर कानूनी कार्यवाही करने का लिखित एग्रीमेंट किया था। आज जब उसने दोबारा रुपयों का तकाजा किया तो वह रुपए लौटाने में आनाकानी करने लगा। उसे कई तरह की धमकी देने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!