निजी विद्यालय की बस ने सरकारी टीचर को कुचला : पिछला टायर शरीर के ऊपर से निकला, घर से ड्यूटी पर जा रहा था शिक्षक
खेरवाडा, डीपी न्यूज नेटवर्क । खेरवाडा के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में निजी विद्यालय की बस ने सरकारी टीचर को आज सुबह करीब साढ़े सात बजे कुचल दिया। बस का टायर उनके शरीर के ऊपर से निकल गया। टीचर की पिछले साल की शादी हुई थी और 3 महीने की एक बेटी है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई और पुलिस को बुलाया गया। टीचर को हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन मौत हो चुकी थी। घटना के विरोध में लोगों ने रास्ता जाम कर दिया।
हादसा उदयपुर के बावलवाड़ा थाना क्षेत्र में मंगलवार का है। थानाधिकारी करणवीर सिंह सिसोदिया ने बताया- शव को डूंगरपुर सरकारी हॉस्पिटल में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।
थानाधिकारी ने बताया- खेरवाड़ा के ओगरा गांव के रहने वाले टीचर आनंद डामोर (29) पुत्र गणेश हर दिन की तरह बाइक पर अपने राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मगरा में ड्यूटी पर जा रहे थे। निचला थूरिया स्थित रोड पर निजी स्कूल विद्या निकेतन की बस ने टीचर को टक्कर मार दी। बस का पिछला टायर टीचर के शरीर के ऊपर से गुजर गया, जिसके मौके पर ही मौत हो गई।
