खेरवाड़ा में एलिवेटेड रोड निर्माण का मुद्दा राज्यसभा में गूंजा,राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने एलिवेटेड रोड को लेकर परिवहन मंत्री गड़करी से पूछा प्रश्न
पिछले लंबे समय से कस्बे के मध्य से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 48 पर एलिवेटेड रोड निर्माण की मांग का मुद्दा बुधवार को राज्यसभा में भी गूंजा। इस बार इस मुद्दे को राज्यसभा सदस्य चुन्नीलाल गरासिया ने प्रश्नकाल में उठाया । राज्यसभा सदस्य गरासिया ने अतारांकित प्रश्न संख्या 261 के द्वारा सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से पूछा कि क्या सरकार का ध्यान इस और है कि पिछले कई वर्षों से खेरवाड़ा कस्बे में एलिवेटेड रोड बनाने की मांग की जा रही है। क्या सरकार उदयपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर खेरवाड़ा में एलिवेटेड रोड बनाने का विचार रखती है। यदि हां तो तत्संबंधी ब्योरा क्या है और यदि नहीं तो इसके क्या कारण है। गरासिया के प्रश्न के उत्तर में सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि खेरवाड़ा कस्बे में 6 लेने वाले दो फ्लाईओवर के निर्माण का प्रस्ताव राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के इस खंड को 6 लाइन बनने के एक भाग के रूप में स्वीकृत किया गया था। हालांकि खेरवाड़ा कस्बे में एलिवेटेड हाईवे के निर्माण के लिए जनता व जनप्रतिनिधियों की मांग के कारण इन फ्लाईओवर को निर्माण के दायरे से अलग कर दिया गया है । राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एलिवेटेड स्ट्रक्चर या बाईपास की तकनीकी , आर्थिक व्यवहार्यता के आकलन के लिए डीपीआर कंसल्टेंट की नियुक्ति के लिए बोलियां प्राप्त हुई है। अनुमानित यातायात, तकनीकी ,आर्थिक व्यवहार्यता, संसाधनों की उपलब्धता और परस्पर प्रार्थमिकता के आधार पर कार्य किया जा सकता है।
