खेलो चेस इंडिया टूर्नामेंट में विकेवि के ध्रुविन जैन ने अंडर-15 वर्ग में जीता गोल्ड मेडल

ऋषभदेव,डीपी न्यूज नेटवर्क । भोपाल में 20 जुलाई को आयोजित खेलो चेस इंडिया: फिडे 100 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स अटेम्प्ट ब्लिट्ज फिडे रेटिंग टूर्नामेंट में विवेकानंद केंद्र विद्यालय, ऋषभदेव के ध्रुविन जैन ने अंडर-15 वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

टूर्नामेंट का आयोजन चेस बेस इंडिया द्वारा सेज इंटरनेशनल स्कूल भोपाल में किया गया । प्रधानाचार्य श्रीमती विजय श्री यादव ने ध्रुविन के गोल्ड मेडल जीतने पर हर्ष जताते हुए ध्रुविन एवं पूरी टीम को ,विद्यालय परिवार एवं अभिभावक को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। प्रभारी शिक्षक श्री राज कश्यप ने बताया कि इस टूर्नामेंट में ध्रुविन जैन, नयन अहारी, और मोहक हरमोर ने भाग लिया। ध्रुविन जैन ने अपने अद्वितीय खेल कौशल और त्वरित चालों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।नयन अहारी ने भी अपने शतरंज कौशल का प्रदर्शन करते हुए कई कड़े मुकाबले लड़े और अपनी धैर्य व रणनीतिक सोच से सबको प्रभावित किया। मोहक हरमोर ने अपनी प्रतिभा और लगन से इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और अपने कौशल को और भी निखारने का मौका पाया।इन तीनों प्रतिभावान खिलाड़ियों की इस प्रतियोगिता में भागीदारी ने विद्यालय का नाम रौशन किया है और आने वाले समय में ये और भी बड़े मुकाम हासिल करेंगे।

इस अवसर पर आर. एस. डब्ल्यू .एम.मिल ऋषभदेव के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.बी. खटोड़ ने छात्र ध्रुविन का राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन एवं गोल्ड मेडल जीतने पर पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!