पटवार कार्यालय में पटवारी नहीं मिलने से नहीं हो रहा काम, कलेक्टर को भेजी शिकायत
डूंगरपुर । पीठ कस्बे के पटवार हल्का में पटवारी की नियुक्ति के बाद भी सेवा समय में गायब रहने से परेशान पीड़ित ने शनिवार को राज्य संपर्क पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। इधर, जिला कलेक्टर के नाम भेजे पत्र में बताया कि बच्ची की पढ़ाई के लिए जाति प्रमाण पत्र की जरूरत है। पिछले तीन चार दिन से पीठ पटवार हल्का पहुंच कर पटवारी के हस्ताक्षर कराने के लिए चक्कर लगाने के बाद भी काम नहीं हो रहा है।
सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पीठ पटवार घर व आसपास बैठ कर इंतजार करता हूं, लेकिन पटवारी कमलेश लबाना नहीं मिलते हैं। अन्य कई लोग भी चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन काम नहीं होने से परेशान होना पड़ रहा है। जिला कलेक्टर के नाम पत्र भेज कर पटवारी को हटाने की शिकायत की है। इस मामले में ग्राम पंचायत के सरपंच से बात की गई तो उनका कहना है कि पूर्व में इसकी प्रशासन को शिकायत की गई है। लोग प्रमाण पत्र बनाने हस्ताक्षर करने के लिए भटक रहे हैं।
