आमडा में बुजुर्ग की हत्या , पानरवा पुलिस मय जाप्ता मौके पर मौजूद
डीपी न्यूज़ । सत्यवीर सिंह पहाड़ा
उदयपुर जिले के पुलिस थाना पानरवा थाना क्षेत्र के ग्राम आमड़ा के सरपंच तुलसीराम द्वारा देर रात्रि को पुलिस को सूचना दी गई कि गांव के अर्जुन सिंग पिता नान सिंग उम्र तकरीबन 60 साल की हत्या हो गयी है, इस सुचना पर पानरवा थाना अधिकारी राम सिंह मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे, वहा पहुंचने पर बुजुर्ग की लाश को खाट पर लेटा रखा था । पैरो में और पेट पर चोट के निशान थे, जानकारी लेने पर मृतक की पुत्री ममता ने बताया की रात्रि 8 बजे के आसपास कुआ पर गांव के तीन लोगों ने मेरे पिताजी के साथ मारपीट की जिस पर अचेता अवस्था में घर पर लाने पर मौत हो गई , मृतक का भाई बहार होने से उसको उक्त सूचना दी गई है भाई के आने के बाद अग्रिम कारवाई की जायेगी, थाना प्रभारी ने बताया की परिवार जन के आरोप पर गांव के नीलेश व कल्याण को डिटेन कर लिया गया है , मौके पर जाप्ता मौजूद है अभी शांति बनी हुई है, मृतक की बेटी ममता ने रिपोर्ट पेश की जिस पर मुकदमा दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी गई है ,