पंचायत भवन में सो रहे ठेकेदार और मजदूरों से लूट, नगदी सहित डीजल, मोबाइल ले उड़े बदमाश,ऋषभदेव थाना क्षेत्र का मामला
खबर उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र से जहा पंचायत भवन में सो रहे ठेकेदार और मजदूरों से 10 से 15 बदमाशो ने की लूट । घटना ऋषभदेव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन गड़ावत बिलख की है जहा 10 से 15 बदमाशों ने 9 जून रविवार को अल सुबह 3.38 बजे तलवार की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया । थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया की जावर थाना ब्यावर निवासी 31 वर्षीय चरण सिंह पिता तेजसिह रावत ठेकेदार जल जीवन मिशन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है की वह और उसके साथी मजदूर प्रताप सिंह,भरत सिंह, रतन सिंह,अभिषेक ,उम्मेद एवं अन्य साथी ग्राम पंचायत भवन गड़ावत बिलख के बाहर एवं छत पर सो रहे थे की अचानक 10 से 15 लोग मुंह बांधकर हाथ में तलवार लेकर आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। लूट की नियत से मारपीट कर मेरे पास से 15000 रूपए,पास में ही रखा मशीनों का डीजल एवं त्वजींदइनतह की फ्युजन मशीन एवं मजदुर भरतसिंह का रियलमी कम्पनी का ऐंडरोईड मोबाईल ले गये एवं जाते जाते बोलेरों कैम्पर के शीशे फोड दिए । प्रताप सिंह और भरत सिंह के शरीर पर चोटे आई ।
