लबाना कर्मचारी संघ के उदयपुर संभाग के चुनाव संपन्न
डीपी न्यूज़ : महेंद्र सिंह सिसोदिया
उदयपुर । लबाना कर्मचारी संघ उदयपुर के संभागीय स्तर के चुनाव सम्भाग के मोहनलाल लबाना आडीवली संभागीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में चुनाव सम्पन्न कराए गए, जिसमे निर्विरोध अध्यक्ष पद पर डूंगरपुर जिले के माडा गामड़ी के जयंतीलाल लबाना को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया ,