पिता ने अपनी ही बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां ने सिर पर लठ्ठ मारकर नीचे गिराया, पुलिस को सौंपा
एक पिता ने कमरे में बंद कर अपनी बेटी को हवस का शिकार बनाया। बेटी पिता की इस हैवानियत पर चिल्लाती रही। मां, बहन और पड़ौसी दौड़कर आए और बेटी को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बाप नहीं माना। इस पीड़िता की मां ने रेप करने वाले पिता को लट्ठ मारकर नीचे गिराया। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे कमरे में बंद कर दिया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मामला डूंगरपुर के बिछीवाड़ा थाना इलाके का है।
थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया- 19 साल की एक लड़की ने मां और गांव के सरपंच के साथ थाने पहुंचकर बुधवार शाम को मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया- वह 10वीं कक्षा में पढ़ाई करती है। बुधवार को वह, उसकी छोटी बहन और पिता घर पर अकेले थे। दोपहर के समय पिता ने उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया और जबरदस्ती कपड़े उतारे। इसके बाद पिता ने बेटी को हवस का शिकार बनाया। पिता की हैवानियत पर बेटी बचाने के लिए चिल्लाती रही।
वहीं, छोटी बहन अपनी मां, मौसी और पड़ोसियों को बुलाकर लाई। मां, बहन और पड़ोसी दौड़कर आए और बेटी को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बाप नहीं माना। इस पीड़िता की मां ने रेप करने वाले पिता को लट्ठ मारकर नीचे गिराया। इसके बाद परिवार के लोगों ने आरोपी पिता को घर के कमरे में ही बंद कर दिया। सूचना पर सरपंच भी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी खेतीबाड़ी करता है। थानाधिकारी ने बताया- पीड़िता का मेडिकल चैकअप कराया गया है।
