गौ रक्षा दल ने चलाया परिंडा वितरण अभियान, पक्षियों हेतु बाटे परिंडे
डीपी न्यूज़ : हितेश जोगी
सराड़ी । गर्मियों में पक्षियों के पीने के पानी की व्यवस्था हेतु गो रक्षा हिन्दू दल की ओर से भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के पानी के लिए परिंडे बांटे। सराड़ी गांव में परिंडे का वितरण किया गया । इस दौरान भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर जोशी, भाजपा के पूर्व मण्डल महामंत्री झमक लाल जैन, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़, जिला प्रभारी लालू राम पटेल, गो रक्षा दल के योगेश जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।