नाथद्वारा पुलिस पर रिपोर्ट नही लेने व कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने उदयपुर आई जी को सोपा ज्ञापन
डीपी न्यूज़ : नितेश पटेल
पीड़ित शंकरलाल पिता देवाजी वागरिया निवासी सुखाडिया नगर निवासी नाथद्वारा जिला राजसमंद ने उदयपुर आई जी को ज्ञापन देकर ज्ञापन के मार्फत बताया की मेरा लडका सुरेश वागरिया आयु 15 वर्ष जो दिनांक 13/5/2022 को सुबह करीब 8 बजे की बात है कि मेरा लडका मुझसे काम पर कह कर गया कि मैं काम करने जा रहा हूं,किंतु वो घर पर नहीं आया है।मैं पुलिस थाना नाथद्वारा में 13/05/2022 को गया तो पुलिस अधिकारी ने रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया और कहा कि तुम उसको खोजकर लाओं,अभी हम रिपोर्ट दर्ज नहीं करेंगे।
इस पर मैं व मेरी पत्नी लक्ष्मी दोनों ने मेरे पुत्र की तलाश में अहमदाबाद,बडौदा,गुडगांव,नई दिल्ली एवं महाराष्ट्र चारों तरफ ढूंढकर आये किंतु सभी शहरों में हमारी जाति के जहां जहां डेरे पड़े हुए थे वहाँ सभी जगह जाकर हमने खोजबीन की किंतु उसका अभी तक पता नहीं चला, लापता है।
मुझे आशंका है कि मेरे पुत्र को मोहन पिकजोड बागरिया निवासी सुखाड़िया नगर,नाथद्वारा के साथ में हमारा पूर्व में लड़ाई झगडा हुआ तथा इसकी लडकी मेरे बेटे से बातचीत करती,जिस पर मैंने मोहन व उसकी लड़की को मना किया कि मेरे लड़के से बातचीत नहीं करेंगी व न ही कोई व्यवहार रखेगी इस बाबत हमारी जाति समाज की पंचायत रखकर 28/8/2021 को एक 100/- रूपये के स्टाम्प पर लिखा पढी की गई जिसमें मोहन पिता कजोड़ ने हमारे समाज के पंचों व कोतवाल समक्ष विवाद तय कर लिया गया और उसमें आपसी राजीनामा होने से मोहन पिता कजोड ने मेरे पक्ष में एक 100/- रूपये के स्टाम्प पर लिखा पढ़ी की जिसमें यह लिखा गया कि मोहन, उसकी लडकी लीला मेरे पुत्र सुरेश के साथ कभी भी कोई बोलचाल व व्यवहार नहीं रखेगा तथा लडाई झगडा नहीं करेंगे अगर करेंगे तो समाज के तौर पर उन्हें दंडित किया जाएगा।
मैंने मेरे पुत्र को आठ दिन से चारों तरफ खोजखबर करने गया किंतु मुझे वह नहीं मिला है।मुझे आशंका है कि इन लोगों ने मेरे पुत्र का अपहरण कर कहीं छिपा रखा है या उसकी हत्या कर दी गई है तथा ये मेरे पडोसी होने से हमारे परिवार से रंजीश रखते है मोहनलाल,उसकी लडकी व मोखाडा निवासी शंकर वागरिया,उसका पुत्र खेगा व जैमा के पुत्र ने आपस में हमसलाह होकर मेरे पुत्र सुरेश को कहीं गायब कर दिया है तथा शंकर वागरिया निवासी मोखाडा,चेना पिता मोहन,राम पिता मोहन,वागरोला गांव का नंदलाल वागरिया का बडा पुत्र ने मुझे धमकी दी कि तेरे लड़के को हम मार डालेंगे एवं अंग भंग कर देंगे।यह सभी धमकिया मेरे घर सुखाडिया नगर आकर दी है।इसलिये मुझे आशंका है कि इन लोगों ने मेरे पुत्र का अपहरण करके उसको बंधक बना रखा है या उसकी हत्या कर दी है।
जिसको लेकर पूर्व मे 20/5 को पुलिस अधिक्षक को भी ज्ञापन दे चुके है।
