उदयपुर में दिन दहाड़े चाकूबाजी, 1 की मौत , 1 घायल
शहर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के अम्बावगढ़ इलाके में आज शाम 7 बजे चाकूबाजी में चाचा की मौत हो गई जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया । मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आलू फैक्ट्री कच्ची बस्ती निवासी अहमद हुसैन और उसके भतीजे तक़रीर अहमद पर आपसी रंजिश के चलते अयूब नामक व्यक्ति ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौके से फरार हो गया।
घायल चाचा भतीजे को एमबी अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चाचा अहमद हुसैन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीँ घायल भतीजे का उपचार चल रहा है। अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया की अयूब ने पहले भी अहमद हुसैन पर दो बार जानलेवा हमला किया था। जिसकी पुलिस में रिपोर्ट में गई गई थी।
फ़िलहाल आरोपी अयूब हुसैन फरार है। अम्बामाता थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
