ध्वजादंड प्रतिष्ठा महोत्सव के दुसरे दिन निकली विशाल कलश यात्रा
डीपी न्यूज़ : गजेंद्र मालविया
गोविंद श्याम मंदिर मे चल रहे ध्वजादंड प्रतिष्ठा महोत्सव के दुसरे दिन विशाल कलश शोभा यात्रा निकली!
सुबह मन्दिर परिसर से बैंड व ढोल नागढो के साथ निकली शोभा यात्रा गोविंद श्याम मन्दिर होते हुए सती चोराहा, घलियागाटी होते मुख्य बस स्टेण्ड होकर रावला फला, जैन मन्दिर, दशामाता मन्दिर कुम्हारवाडा होते हुए 10.30 बजे मन्दिर पहुची ! जहां हवन अनुष्टान के बाद 1.30 बजे मंदिर के शिखर पर ध्वजादंड चढाया गया!
वही करीब 2 बजे से भोजन प्रसाद का कार्यक्रम चला !