कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा का भाजपा मे शामिल होने का फर्जी फ़ोटो वायरल करने पर प्रकरण दर्ज

डूंगरपुर से कांग्रेस (congress ) विधायक गणेश घोघरा ने साइबर थाने में रिपोर्ट दी है। विधायक ने लोकसभा चुनाव के दौरान एमएलए का फोटो एडिट कर बीजेपी (BJP ) जॉइन करने वाला गलत मैसेज इंस्टाग्राम आईडी पर वायरल (viral) कर राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की रिपोर्ट दी है। मामले में साइबर थाना पुलिस (Cyber Police Station ) ने जांच शुरू कर दी है। डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के 2 दिन पहले अज्ञात व्यक्ति ने उसके इंस्टाग्राम (Instagram ) आईडी prakash 1324 पर एक फोटो शेयर किया। इसमें उनका फोटो एडिट कर बीजेपी जॉइन करना बताया है। फर्जी तरीके से फोटो बनाकर इंस्टाग्राम आईडी पर वायरल करने से उनकी राजनीतिक छवि खराब हुई है। वहीं उनकी प्रतिष्ठा पर भी विपरीत असर पड़ा है। विधायक ने मामले में एडिट फोटो वायरल करने वाले इंस्टाग्राम आईडी वाले व्यक्ति पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं साइबर थानाधिकारी सुरेश कुमार ने विधायक की रिपोर्ट पर फोटो वायरल करने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी है। इसके बाद मामले में नियानुसार कार्रवाई की जाएगी।

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!