सलूंबर : झाड़ियों में लगी आग बुझाने के प्रयास में 70 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
सलूंबर क्षेत्र के केरपुरा गांव में झाड़ियों में लगी आग को बुझाने के प्रयास में 70 वर्षिय बुजुर्ग की बुरी तरह झुलस कर मौत हो गई । घटना शुक्रवार दोपहर की है जब कचरूलाल पिता हीराजी जोगी उम्र 70 वर्ष के खेत में स्थित घर के पास अचानक झाड़ियों में आग लग गई । आग देख आग बुझाने दौड़े कचरुलाल की धोती कंटीली झाड़ियों में फस गई । आग लगी झाड़ियों के पास जा गिरे जिससे आग की लपटों ने 70 वर्षीय वृद्ध आग की चपेट में आ गए और बुरी तरह झूलस गये । नजदीकी लोगो ने दौड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए । सूचना मिलने पर सलूंबर थाना पुलिस मौके पर पहुंची । बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित किया ।
