हनुमान जन्मोत्सव पर हुआ सुन्दकाण्ड और भजन संध्या का आयोजन
जयसमंद,महेंद्र शर्मा । मंगलवार को ब्लॉक के वीरपुरा गाँव मे स्थित प्रसिद्ध हनुमान जी मंदिर पर सुन्दरकाण्ड और भजन संध्या का आयोजन हुआ!पंडित द्वारा अल सुबह हनुमान जी की विशेष विधिवत आंगी कर पूजा अर्चना के बाद आरती की गयी इसके बाद मंदिर मे दर्शन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया जो देर शाम तक चला इस दौरान श्रद्धालुओं ने हनुमान जी की पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ किया । समस्त ग्रामवासी और नवयुवक मंडल द्वारा शाम को सुन्दरकाण्ड पाठ और भजन संध्या का आयोजन रखा! इसके तहत पुरे मंदिर पर रंग रोगन कर रंग बिरंगे फूलो और लाईटो से पुरे मंदिर को सजाया गया!शाम को पंडित द्वारा सुन्दरकांड का पाठ किया गया उसके बाद उदयपुर से पधारे भजन मण्डली की टीम द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी गयी इस दौरान यहाँ का वातावरण भक्तिमय हो उठा और आस पास गाँवो से आये भक्तो ने भी भजनो का खुब आनंद लिया और महाप्रसाद ग्रहण किया भजन संध्या देर रात तक चली!
इसी तरह आस-पास के गाँवो मे भी हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गयी!
