बेटी की ससुराल पारसोला में दामाद द्वारा की गई हत्या को लेकर परिवार और पंचाल समाज मे भारी आक्रोश ,परिवारजन और समाजजन ने ज्ञापन कलक्टर और एस पी को सौंपा
डीपी न्यूज़ : प्रवीण कुमार कोठारी
करीब 6 दिन पहले डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा कस्बे की बेटी की प्रतापगढ़ जिले के पारसोला कस्बे में संदिग्ध हालात में हुई मौत पर परिवारजनो और समाजजनो में आक्रोश कम होने का नाम नही ले रहा।करीब पाँच साल पहले टिम्मी पंचाल की शादी पारसोला कस्बे के पियूष पंचाल के साथ हुई थी।मृतका टिम्मी के 3 साल का एक बेटा है।असमय और संधिग्ध हालात में हुई बेटी की मौत का सदमा परिवार वालो के साथ पंचाल समाज सहन नही कर पा रहा है। पीयूष पंचाल निवासी पारसोला द्वारा द्वारा बेटी टिम्मी पंचाल की निर्ममता से की गई हत्या पर कानून में गहरी आस्था रखने वाले समाजजनों और परिवारजनों ने कानूनी रूप से दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की माँग को लेकर जिला कलक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर मृतका टिम्मी पंचाल के परिवार के साथ भारी तादाद में पंचाल समाज की स्त्रियां और पुरूष न्याय की माँग को लेकर कलक्टर कार्यालय परिसर में प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के वक़्त मौजूद रहे।
बाइट जिम्मी पंचाल मृतका के पिता ।
