केंसर पीड़ितों का मददगार बन रहा मिरर द फेमेली सैलून
डीपी न्यूज़ : नितेश पटेल
उदयपुर के युवा बिजनेसमैन मिरर द फैमिली सलून के फाउंडर नरेश कुमार शर्मा व्यवसाय के साथ-साथ लोगों को जागरूक करते हुए हर तरीके से समाज सेवा का कार्य भी कर रहे हैं।इसी को देखते हुए आए दिन वह अपने ग्राहकों को कैंसर पीड़ितों के लिए हेयर डोनेट करने की सलाह भी देते रहते हैं।इसी को देखते हुए उदयपुर बेडवास निवासी मधु दुबे पत्नी मनीष दुबे ने आज अपने 13 इंच बाल कैंसर पीड़ितों के लिए डोनेट करने का निर्णय लिया और मिरर द फैमिली सैलून यूनिवर्सिटी रोड पर 13 इंच बाल मिरर द फैमिली सलून के फाउंडर नरेश शर्मा को डोनेट किए।
