उदयपुर के 8 लोगो की बिहार में मौत : लोहे के पाइप से भरे ट्रक के नीचे दबे , 8 की मोत , 5 की हालत गंभीर घायल
बिहार के पूर्णिया जिले में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है. जलालगढ़ थाना के सीमा काली मंदिर के पास एनएच 57 पर सुबह के समय एक पाइप लदा ट्रक पलट गया जिससे उसमें सवार 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रक पर कुल 15 मजदूर सवार थे. सभी मजदूर त्रिपुरा से जम्मू कश्मीर जा रहे थे. हादसे का शिकार हुए सभी मृतक राजस्थान के उदयपुर जिले के खेरवाड़ा के बताए जा रहे हैं ।

उदयपुर के खेरवाड़ा के रहने वाले थे मजदूर
पूर्णिया पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान कर ली
गई है। मृतकों में ईश्वर लाल, वसु लाल, काबा राम, कांति
लाला, हरीश, मनी लाला, दुष्मंत, एक अज्ञात शामिल हैं।
यह सभी राजस्थान के उदयपुर खैरवाड़ा के बताए जा रहे
है।

सभी मृतक बोरवेल की गाड़ियों के साथ काम करने गए थे । 4 मृतक खेरवाड़ा के सरेरा , महुवाल , मालिफला गांव के रहने वाले थे । वही 4 मृतक खेरवाड़ा के पाछा , पड़ला गांव के रहने वाले थे। वही मोके पर दूसरे 3 घायल भी इसी क्षेत्र के है
स्थानीय लोगो ने की मदद
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग राहत और बचाव के लिए पहुचे । क्रेन की मदद से ट्रक को सीधा किया गया । ओर शवो को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में रखा गया है घायलों का उपचार जारी है ।
