पीएचईडी के एसई कार्यालय के सामने पेयजल संकट, राजपर वार्ड पार्षद लोगों के साथ कार्यालय पहुंचे

डीपी न्यूज़ : नरेश भोई

डूंगरपुर । शहर के जलदाय विभाग के अधीक्षण कार्यालय के पीछे मोहल्ले वालों को पिछले 15 दिनों से पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है। इससे परेशान मोहल्ले के लोगों ने पार्षद नरेश यादव के साथ मिलकर एसई कार्यालय पहुंचे। जहां पर पार्षद नरेश यादव के साथ मोहल्ले वासियों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से वार्ड में पेयजल सप्लाई नियमित हो रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के नियमानुसार एक उपभोक्ता को 70 मिनट तक पेयजल देने का नियम है। इसके बावजूद अधिकारियों की ओर से 20 मिनट की सफाई दी जा रही है। इसके कारण लोगों को परेशानी हो रही है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि पेयजल समस्या के लिए एईएन ऑफिस और कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी। इसके बावजूद अभी तक समाधान नहीं हुआ है। पेयजल सप्लाई अल्प दबाव और थोड़ी देर समय के लिए दी जाती है। इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है। एसई रामस्वरूप मीना ने जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। पार्षद ने बताया कि मोहल्ले में करीब 4 हैंड पंप में पानी नीचे उतर गया है। इसके लिए अतिरिक्त पाइप भी नहीं लगाए गए हैं। इसके अलावा दो हैंडपंप पर पानी खराब आ रहा है इन्हें पंप के पाइप जंग लग कर खराब हो चुके हैं कई बार शिकायत की है फिर भी पाइप लाइन बदलने की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
राजपूज वार्ड पार्षद नरेश यादव की बाइट

0
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!