नम्रता चौधरी को साहित्य श्री अवार्ड से नवाजा
डीपी न्यूज़ : नितेश पटेल
महाकाल मंदिर प्रांगण उदयपुर में एन.चंद्रा मैजिक मैन पटल के तत्वावधान में नम्रता चौधरी को साहित्य श्री अवार्ड प्रदान किया गया।
अध्यक्ष डॉ प्रेम भंडारी,मुख्य अतिथि डॉ विद्या पालीवाल,डॉ श्रीनिवासन अय्यर,विशिष्ट अतिथि डॉ तारा दीक्षित व विनोद सनाढ्य थे।निवेदक गिरीश विद्रोही,सुनीता,निमिश सिंह व नरेश चंद्र जोशी थे।उदयपुर व आसपास के गणमान्य साहित्यकारों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।फतेह सागर किनारे,महाकाल प्रांगण में,भगवान महाकालेश्वर के आशीर्वाद,मंद बयार के बीच,रेनू श्रीवास्तव के शानदार मंच संचालन व माननीय अतिथियों की उपस्थिति में एक बहुत ही सुंदर साहित्यिक संध्या का उपस्थित जनों ने आनंद लिया।
